शुक्रवार, 1 जनवरी 2016

क्या तमाम सक्षम अधिकारी कार्यवाही करने में अक्षम है,अब जनता को ही मन्दिर से अतिक्रमण हटाना होगा

सेवा में ,
 श्रीमान जिलापदाधिकारी महोदय,
पश्चिम चम्पारण, बेतिया
विषय:- दुर्गाबाग परिषर में अतिक्रमण के सम्बन्ध में,
 महाशय,
उपयुक्त विषय के सम्बन्ध में हम सभी दुर्गा भक्तों का अनुरोध है,कि दुर्गाबाग परिसर के थाना नं० १३२ के खाता संख्या 2 के खेसरा ३१ से ३५ तक के तमाम बाग, भवन, भूखंड व तालाब दुर्गाबाग मन्दिर के है जिसका व्योरा प्रति संलग्न है, जिसके पश्चिम-उत्तरी कोने पर बेतिया राज के पूर्व अर्दली स्व०समसुल मिया को अस्थाई आवास के रूप में मन्दिर के हीं एक अतिथिशाला को आवंटित किया गया था, उनके मृत्योपरांत बन्शजो द्वारा उनकी निजी सम्पत्ति समझ कर आपसी बटवारा कर एक पुत्र अब्दुल द्वारा अवैध रूप से स्थाई-पक्का निर्माण व बिक्री भी बिना नक्शा मंजूरी के ही कराया जा रहा है, यह बहुत ही खेद की बात है, उसे रोकने व उन्हें वहाँ पुन: नही बसने देने के सम्बन्ध में शीघ्र कोई ठोस कदम उठाया जाये, अन्यथा प्रशासन के धीमे क्रिया कलाप से लोगो का विश्वास घटेगा,,
... यह मन्दिर परिसर के कागजातों के बिरुद्ध है, यहाँ तनाव बना हुआ है, यहाँ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है,जिसकी सुचना बेतिया राज मैनेजर को समय-समय देने के वावजूद अभी-भी निर्माण कार्य तीब्र गति से प्रगतिशील है,
अत: श्रीमान से करबद्ध अनुरोध है,कि उक्त अतिक्रमण हटवाने हेतु कृपा प्रदान की जाये, ताकी व्यवस्था शांतिपूर्ण रहे, नहीतो भविष्य में कोईभी अप्रिय घटना घटित हो सकती है, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन के धीमे क्रियान्वयन की होगी
                                           श्रीमान का विश्वासी
                राकेश चन्द्र झा बब्लू, खैरटिया बेतिया राज पुजारी
                      


प्रतिलिपि :-श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय,चम्पारण क्षेत्र बेतिया

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, पश्चिम चम्पारण, बेतियाबेतिया दुर्गाबाग मन्दिर परिषर में पनप रहे अतिक्रमण के सैलाब को रोक सकने में बिफल प्रसासन अनुमति दे ........+919431491033


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें