बुधवार, 5 सितंबर 2012

दर्देदिल की आवाज


देखा है जिंदगीमे`,हमने ये आजमाके !
देते हैं यार धोखा ,दिलके करीब आके |
किस दुश्मनी का मुझसे , बदला लिया है यारा !


खुश है जहां वाले , मेरा आशिया जलाके |

१:- शाम सूरज को ढलना सिखाती है,शमा परवाने को जलना सिखाती है
आगे बढने में आती है तकलीफे कई, लेकिन ये तकलीफे ही तो इंसान को
आगे बढ़ना सिखाती है
२:- दर्द में कोई मौसम प्यारा नही होता, दिल हो प्यासा तो पानीसे गुजra नही होता
कोईतो देखे हमारी बेबसी, हम सबके होजाते पर कोई हमारा नही होता
३:-सितारों में अकेला चाँद जगमगाता है, अकेला इंसान डगमगाता है
काँटों से मत घबराना ऐ दोस्त, क्योकि कटो` मे ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है
४:-आज खुदाने फिर पूछा,तेरा चेहरा उदास क्यों है,तेरी आखों में प्यास क्यों है
जिसके पास तेरे लिये वक्त नही है, वही तेरे लिए खास क्यों है
५:-फूल को कभी खुश्बू का एहसास नही होता, हरकिसी-पर दिल को विब्श्वास नही होता
जरूर खुदा मेहरबान है मुझपर,बरना आप जैसा प्यारा दोस्त मेरे पास नही होता
६:-प्यार आपस में बढाओ तो कोई बात बने, समाज को एक बनाओ तो कोई बात बने
एक धक्के से नही होनेको है ..............,जोर पुरजोर लगावो तो कोई बात बने
७;-संघर्षो के शाये में असली आजादी पलती है, इतिहास उधर मूढ़जाता है जिस ओर जवानी चलती है     

2 टिप्‍पणियां:

  1. Those who will try to destroy Bettiah Raj and it's spiritual centers will be destroyed.

    जवाब देंहटाएं
  2. Have strong faith in SHAKTI and continue your prayers.Bhawani has appeared to me in California and asked my assistance.Whole universe belongs to Bhawani.

    जवाब देंहटाएं